Sad Quotes in Hindi : दोस्तों जीवन का वसूल है सुख है तो दुःख भी जरूर है अगर इंसान आज खुश है तो जरुरी नहीं की कल भी खुश ही रहेगा उसे दुःख का सामना करना ही पड़ता है यह जीवन ऐसा ही है और जब इंसान दुखी होता है तो वह बहुत Emotional हो जाता है उस वक़्त उसे अपने दुःख को हल्का करने का कुछ ना कुछ शहारा ढूंढ़ता है जिससे उसका मन हल्का हो जाये तो तब वह Sad Quotes in Hindi की यह पोस्ट से भी अपने सैड नेस को दूर कर सकता है,
तो आज की पोस्ट भी हमने सैड कोट्स पर आपके लिए शेयर किया है जिससे आप अपना हाले दिल बयां कर सकते है इन Sad Quotes Image के साथ।
Sad Quotes in Hindi
दिल को गहराई से तबाह कर देते है
वो आँशु जो आँखों से कभी गिर नहीं पाते..!!
अब तो जिंदगी में खुलकर हंसना भी भूल चुका हूं
मैं किसी और से नहीं बल्कि खुद से रुठ चुका हूं..!!
रो रो के जवाब दे दिया मेरे पैर के छालो ने
कितनी दूर बसा ली बस्ती दिल में बसने वालो ने !!
Sad Quotes on Life
मंज़िले तो मिल ही जाएगी मगर वो लोग
कहा मिलेंगे जिन्हे दिल से चाहा था...!!
जो दिल में आये वो करो.
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो..!!
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं..!!
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !!
सहते रहो जिल्लत भी खुशी से
मुंह खोलो तो लोग बुरा मान जाते हैं..!!
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें !!
अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की..!!
नुकसान तो हुआ है मेरी जिंदगी का..
.क्योंकि तेरे बाद मैंने कुछ खोया ही नहीं..!!
सैड कोट्स इन हिंदी
खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्जों के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं..!!
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है...!!
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है..!!
खैरियत पूछने वाले बहुत है मेरी जान
पर तुम तलाश उसकी करना
जो तुम्हारा ख्याल रखें..!!
आज के बाद
ये रात और तेरी बात नहीं होगी...!!
सैड कोट्स हिंदी
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है..!!
बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं...!!
आज वो दौर हैं ज़िंदगी मे जब मुझे
आपनी पसंद से भी नफ़रत हैं..!!
वह यादें ही होती हैं
जो आंखों को रुलाती है कैसे कहूं कि
किस्मत और तकदीर लिखी नहीं जाती..!!
जानता में पहले से था मगर एहसास अब हो रहा है ,
अकेला तो मैं बहुत पहले से था पर महसूस अब हो रहा है..!!
हकीकत कुछ और ही होती है।
हर गुमसुम इंसान पागल नही होता..!!
ज़िन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है
देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है..!!
इज़हार कर देना साहब वरना ख़ामोशी उम्र
भर का इंतज़ार बन जाती है..!!
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
परेशान कर दिया है उसकी यादों ने मुझे
कोई तो बताए उसे भूलने की दवा मुझे..!!
उस मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है ये जिंदगी,
जहाँ चाहत तो होती है मरने कि लेकिन मजबूरी है जीने की.!!
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले..!!
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं।
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो..!!
पता नहीं अब मेरा दिल कभी तैयार होगा
मुझे तेरे सिवा अब किसी और से प्यार नहीं होगा..!!
ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर
तुझसे फासला भी शायद उन की बद-दुआओ का असर हैं..!!
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये..!!
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है..!!
Pain Sad Quotes in Hindi
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे।
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं..!!
दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जब कोई दिल से जाता है,
तो दिल तोड़कर ही जाता है..!!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..!!
जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है
तब वो दुनिया को समझ चुका होता है..!!
Sad😭Quotes for boy in hindi
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे..!!
वो किताबों में लिखा नहीं था
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे..!!
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं,
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है..!!
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ..!!
Read Also..
तो दोस्तों हमारे इस Sad Quotes in Hindi की पोस्ट से आपको जरूर मदद मिली होंगी हमें उम्मीद है और आप इन Emotional Sad Quotes को पढ़कर बेहतर महसूस कर रहे होने आप इस बारे मै हमें जरूर बातये और भी इसी तरह के Sad Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Trdshayari.com की साइट को विजिट कर सकते है आपके पसंदीदा सभी तरह के कोट्स शायरी और स्टेटस आपको यहाँ देखने को मिलेंगे..।
0 टिप्पणियाँ