Hasi Shayari in Hindi : किसी की चेहरे पर हसीं लाना यानि की मुस्कराहट लाना ये दर्शाता है की आपका उनके साथ कैसा रिश्ता है चेहरे की हसीं ही सब कुछ बता देती है आपके दिल का हाल और आप उन्हें ख़ुशी देने की कोशिस करते है,
आप लोगो के साथ ज्यादा खुश रहते है जब आप किसी की होठो पर हसीं लाते है और हसीं मज़ाक मै आप ज़िन्दगी को बेहतर तरीके से एन्जॉय कर पाते है,
आज के हसीं शायरी इन हिंदी की पोस्ट के माध्यम से आप लोगो के चेहरे पर मुस्कान ला सकते है जिन्हे आप इन शायरी कोट्स को शेयर करते है उनको आप खूबसूरत हसीं दे सकते है इन शब्दों के जरियों जिससे आप बेहतर महसूस करंगे यह पोस्ट खासकर आप होने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते है Hasi Shayari with Image के साथ,
तो चलते है Hansi Shayari Status, Quotes, Shayari की यह लेटेस्ट 2023 की पोस्ट आपके साथ साँझा करते है..।
Hasi Shayari in Hindi
अब कैसे बताये तुम्हे मेरे लिए तु क्या कुछ है
तुम्हारी एक हसीं ही मेरे लिए सब कुछ है...!!
आपकी मासूमियत मै एक हसीं झलकती है,
मौजूद हो जहाँ भी आप वहा हर महफिल महकती है...!!
तेरी एक हसीं जो दिन बना दे
बिना तेरे ये बेखुदी बना दे..!!
Best Hasi Shayari
चेहरे पर हसीं देखकर हम अंदाजा लगा देते है
की इनको खोने की कीमत हर कोई नहीं चूका सकता..!!
शायरो की बस्ती में कदम रखा तो जाना,
गमों की महफ़िल भी कितनी खुशी से जमती है..!!
चेहरे पर हंसी और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ..!!
हसीं शायरी हिंदी
मेरी हँसी कई आँखों को रुलाती है,
तभी ये मेरे चेहरे पर थोड़ी कम नज़र आती है..!!
आपको नहीं पता कितनी कीमती है
आपकी हंसी आपकी मुस्कान में ही
ढूंढता हूं मैं अपनी खुशी..!!
होंठों पे आज हंसी खिल आई है,
प्यार की कीमत अब समझ में आई है,
जमाने वाले भी ना कर पाएंगे अलग,
अगर रब ने हमारी जोड़ी बनाई है..!!
ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है
फिर भी तू मेरे अपनों की
खूबसूरत हसी के बिना अच्छी नहीं लगती..!!
Hasi Shayari 2 Line in Hindi
अपनी हसी को यूं ही रहने देना,
कभी इन आंखों से आंसूओं को बहने न देना..!!
तेरे हंसने से मेरी जिंदगी खुशनुमा बनती है..
और तेरे पास होने से मेरी उम्र लंबी हो जाती है..!!
इतना खुश रहो कि दुनिया परेशान हो जाये
कि इसे किस बात की खुशी है..!!
आज देखा था आइना मैं ने
और फिर देर तक हँसी थी मैं..!!
Hasi Shayari For Girlfriend
हसीं तेरे चेहरे पर बरकार रहने देंगे
आँखों मै तेरे आँशु कभी बहने ना दंगे..!!
ये दुनियाँ जब भी मुस्कुराकर मिलती है,
सच कहूं तुम्हारी कमी बहुत खलती है..!!
कोई अगर ठुकरा दे तो हंस कर सह लेना,
मोहब्बत दिल से होती है ज़बरदस्ती नहीं..!!
मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह
से छुपाऊँ मैं, मेरी मुस्कान में भी
नजर आने लगे हो अब तो तुम..!!
समय की भागदौड़ में शामिल होना जरूरी है..
मंज़िल भलें ही थकाए लेकिन चेहरे पर हसीं होना जरूरी है..!!
Hasi Shayari For Boyfriend
हसीं की कोई जुबान नहीं होती
बस चेहरे से ही झलक जाती है की तुम कितनी खुश हो..!!
मेरी इस खुशनुमा जिन्दगी पर असर,
बस तेरी इस छोटी-सी हंसी का है..!!
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुडी हो किसी हसीं शाम के साथ..!!
जवाब में न खुलें लब तो क्या इलाज उस का
हँसी हँसी में कोई मेरी बात टाल गया..!!
ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई
पहचान चाहिए, एक ही चीज मांगते है रोज
भगवान से,अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी
सी मुस्कान चाहिए...!!
Hansi Shayari Status in Hindi
दिल यू ही हस्ता रहे तेरे गैरमौजूदगी मै भी
क्यूंकि तेरे यादो मै इतनी वफाई है...!!
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना आपकी,
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी !!
ढल गयी शाम सूरज की हसीं मै..
उम्मीद है मेरा चाँद भी हस्ता रहे रातभर..!!
Read Also..
इस भागदौड़ की ज़िन्दगी मै अगर आप किसी को थोड़ी हसीं ख़ुशी देते है, और आप अपने प्यार के साथ शेयर करते है तो आप खुद एक बेहतरीन पल को महसूस करने खासकर Hasi Shayari in Hindi की इस पोस्ट के साथ, और साथ ही आपको यह पोस्ट कैसा लगा अपना फीडबैक हमारे साथ जरूर शेयर करें, और साथ ही हमारे लेटेस्ट शायरी कलक्शन और Shayari Quotes Status के खूबसूरत संग्रह का आंनद लेने के लिए आप हमारे Other Post को Visit करने क लिए Trdshayari.com वेबसाइट को checkout कर सकते है
धन्यवाद 🙏🏻....
0 टिप्पणियाँ