Ads 1

How to write shayari in hindi | हिंदी मै शायरी कैसे लिखे.?


◆How to write shayari in hindi 2023 ?

How to write shayari in hindi हिंदी मैं शायरी कैसे लिखे

◆What is poetry? 


Whenever a writer clarifies his words in 2 or 4 lines, it is called shayari. Readers or listeners should understand what the authors want to say in their poetry.


◆ हिंदी मैं शायरी कैसे लिखे ?

दोस्तो शायरी लिखना कोई कठिन काम नही है, हा लेकिन उतना आसान भी नही है जब तक शब्दों के संग्रह को भलि भांति जान ना लो या उस पर अमल ना कर पाओ । शुरुवात मैं हो सकता है आपको ये कठिन लगे जैसे जैसे आप शब्दो के भाव को समझने लगोगे वैसे वैसे आप शायरी लिखना सीख सकते हो बड़ी आसानी से।

◆शायरी क्या है what is Shayari quotes ?

जब भी कोई लेखक अपनी बातों को 2 या 4 लाइन मैं स्पष्ट कर दे उसे ही शायरी कहते है ।
पढ़ने वाले या सुनने वाले के समझ मे आ जाये कि लेखक अपने शायरी मैं क्या बोलना चाह रहे है ।

◆हिंदी शायरी लिखने का आसान और सरल तरीका
How to write shayari in hindi

दोस्तो शायरी लिखने का आसान तरीका यह है कि सबसे पहले अपको हिंदी और उर्दू के शब्दों का मतलब क्या है और उनके विचार होना जरूरी है शब्दों का पूरा संग्रह होना जरूरी है जिस से आपको शायरी लिखने मैं काफी मदद मिलेगी ।

सबसे पहले आप क्या महसूस कर रहे हो खुशी दुःखी या अकेलापन जो भी आपके मन मैं भाव चल रहे है
उसकी आप एक लाइन लिख लीजिए वो कुछ भी हो सकता है

उदाहरण - 

"आज अहसास फिर हुआ जब टूट कर उसकी याद आई"


जैसे ये एक लाइन मेरे मन विचार आया और मैंने ये लिख दिया
इस लाइन मैं अहसास और उसकी याद आयी इन शब्दों को जरा गौर से समझे ये एक सवाल सा है अपने आप मैं अहसास शब्द मुख्य शब्द हुआ और उसकी याद आयी इसका अब हमें जवाब देना है असली वजह क्या है जो उसकी याद आयी मतलब वो कौन से लोग है जिनके लिए आपके मन मे ये विचार आया या अपने ये लाइन लिखी
तो दूसरी लाइन आप ये लिख सकते है

"जो दिल मे उतर जाये फिर भुलाये ना जाये ।।


अब ऊपर की पहली लाइन का आपने जवाब दे दिया है
यानी जो दिल मे उतर जाये और भुलाये ना जाये  


"आज अहसास फिर हुआ जब टूट कर उसकी याद आई"

  जो दिल मे उतर जाये फिर भुलाये ना जाये ।।



तो शायरी पूरी हो गई जो आप कहना चाह रहे थे वो आपने अपनी बात 2 लाइन मैं बता दी है ।
आसानी के लिए कुछ और शायरी को देखते है.


बिखर जाते हैं..... सर से पाँव तक, वो लोग...
जो किसी बेपरवाह से बे-पनाह इश्क करते है।

जिस हाल मैं लोगो ने मरने की दुआ मांगी
उस हाल मैंने जीने की कसम खायी।।

खो जाता हूं मैं उन गलियों मैं आज
जहा से कभी तेरी याद गुजरती थी ।


और बेहतर तरीके से समझने के लिये इस पोस्ट के लिंक पर जा कर देख सकते है ।

https://www.trdshayari.com/2020/09/Gulzar-shayari-hindi-two-line.html?m=1


अब आप समझ गए है कि आप ऊपर दी गयी शायरियों मैं किस तरह अपने बात को समझाया गया है इस तरह के शायरी आप लिख सकते है जिसमे आप कुछ बता रहे हो तो वो आसानी से शायरी के रूप मे समझ आ जाये

या आप शायरी की पहली पंक्ति (लाइन) के बाद दूसरी लाइन मैं तुकांत मिलाने का प्रयास करे

उदहारण

पास ना होकर भी तुम अपना एहसास दिलाते हो
अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो ।।

इस शायरी मैं पहली लाइन मैं एहसास दिलाते हो शब्द आ रहा है
तो दूसरी लाइन मैं भी इस से मिलता हुआ शब्द का प्रयोग करे
जैसे दूसरी लाइन मैं तड़पाते हो तुकांत मिलाया गया मैं
मतलब मिलता हुआ शब्द का प्रयोग किया गया गया है जिससे शायरी भी खूबसूरत लग रही है ।।

तो इस तरह से आप बड़े आसानी से हिंदी मैं शायरी कैसे लिखे How to write shayari in hindi से लिख सकते है  उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी
शायरी से जुड़ी कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट बॉक्स मैं अपनी राय दे धन्यवाद ।।

Post a Comment

12 Comments

  1. Thanks for your compliment
    Nice to you

    ReplyDelete
  2. कैसे कहुँ क़ी.. बो क्या कर गये. जिंदगी से बैजार को बैजार कर गये.. जिसकी फितरत मै बफा थी नहीं. उसी का एतवार कर गये.. सदियों मै जोड़ा था एक टुटा दिल..... कामवख्त फिर मिले. और तार. तार कर गये....मनीष उपाध्याय कासगंज से

    ReplyDelete
  3. बड़े सस्ते में लूट लेती है
    ये दुनिया उसे....
    *जिसे आपनी कीमत का अंदाजा
    नहीं होता.....

    Awesome .....

    ReplyDelete
  4. Uski haseen aankhon ke afsoon se,
    Uski haseen aankhon ke afsoon se,
    Main fakt esa fanaa hua,
    Ki farishton ne bhi meri rooh ko le jane se inkaar kr dia...

    Meghvanshi✍🏼

    ReplyDelete
  5. पास ना होकर आप अपनी
    एहसास...
    दिलाते हो
    अपनी यादो से हमे
    रोज तडपाते
    हो..

    ReplyDelete
  6. जो पास नहीं वही खास है। जो मिल नहीं सकता उस की ही आस है....

    ReplyDelete
  7. जो पास नहीं वही खास है। जो मिल नही सकता उसी की आस है....

    ReplyDelete
  8. तेरी आँखों में एक जंगल है
    क्यों ना उस जंगल मै राह भटक जाएं
    चलो आज उस रास्ते चलते है जो कहीं ना ले जाएं

    ReplyDelete