Ads 1

वक़्त हिंदी शायरी | best waqt shayari in hindi - trdshayari

Are you looking for new shayari, then we have brought for you a great collection of waqt shayari hindi in this post, in this post you will get all the shayari that you want like 2 line waqt shayari, waqt shayari sms, waqt shayari quotes, motivational waqt shayari , love waqt shayari in hindi and much more, read the post in full, which is written in the favorite Hindi language.

Sad Waqt shayari in hindi,

 वक़्त पर शायरी

Waqt shayari in hindi , वक़्त शायरी

कितना भी सता ले हमे ये वक़्त 
हम खुद को टूटने नही देंगे
बस इसी मोड़ पर एक दिन
तुझे भी बदलने को मजबूर कर देंगे ।।


उलझी जुल्फे तो यू पल भर में सुलझ जाती है 
मगर सारी उम्र कट जाती है वक़्त को सुलझाने मैं ।।


ये खमोशी भरी रात ढलने का नाम नही लेती
काश इस वक़्त तू मेरे जख्मो में मरहम लगा लेती ।।


उस वक़्त मुझे जगा देना
जब तेरे रंगों की महफ़िल जम जाये ।।


वक़्त दर्द को भी बेदर्द कर देता है 
जख्म छोटे हो चाहे घाव बड़े कर देता है 
कौन चाहे की अपनो से दूर होना
मगर ये समय सबको ऐसे ही मजबूर कर देता है ।।


समंदर की लहरें सब कुछ बहा के चला गया
गुजरा हुआ वक़्त कुछ सीखा कर चला गया
ऐसे भी इंसान है इस दुनिया मैं कभी सोचा ना था 
जिन्हें हँसना सीखाया वही रुला कर चला गया ।।


ऊपर वाला वक़्त सबको देता है ज़िन्दगी बदलने को
पर ज़िन्दगी नही देता दुबारा वक़्त बदलने को ।।


वक़्त के साथ पुराने जख्म भी भर जाते है 
और वक़्त के साथ अपने भी बदल जाते है ।।


साथ मिल जाये बस इस वक़्त का 
बस अपने साथ ना छोड़े बुरे वक्त का ।।


कभी खयाल आये तो समय निकाल लेना
वक़्त चाहे कैसा भी हो मिलने की उम्मीद जगा के रखना ।।


                 इन पोस्ट को भी पढ़े


वक़्त शायरी इन हिंदी


मेरी मजबूरी पर यू मत हासिये
इन मजबूरियों को तुम खरीद नही पाओगे
बहुत डरावना होता है समय की मार
वरना बुरे वक्त मैं खुद को बचा नही पाओगे ।।


Waqt shayari hindi वक़्त पर शायरी



यू मजबूर तो मैं हुआ नही कभी ये वक़्त तेरे सामने
पर वक्क्त ही खुद मजबूर था मेरी मजबूरी के सामने ।।


मुश्किल हो जब वक़्त तो लोग आजमाने लगते  है 
पराये क्या अपने भी जब आंखे दिखाने लगते है
भूल के भी मत जाना कभी अभी अभी बने
अमीरों के घर वो हर चीज की कीमत बताने लगते है ।।


किसी को गैर मिला तो किसी को अच्छा वक्त 
किसी को साथ मिला तो किसी को गहरा जख्म ।।


बुरा वक़्त हो सकता है हालात नही 
बुरे इंसान हो सकते है जज्बात नही ।।


जिन्हें दर्द देना है दर्द दे दो 
जिन्हें आजमाना है आजमाने दो
हर एक चीज तुम्हे वापस लौटा दंगे
बस अपना सही वक्त आने दो ।।


समय सबको हमेशा कुछ सीखा जाता है 
कोई टूट जाता है तो कोई सभाल लेता है ।।


तकलीफ उतनी तब नही होती जब वक़्त बदल जाये
तकलीफ उस वक़्त होती है जब अपने बदल जाये ।।


लफ्जो पर जब भी नाम आपका आता है 
ये दिल खुद पे खुद मुस्करा जाता है 
चैन आ जाता है दिल को जब अपने
मुस्कराते हुए हर वक़्त याद आ जाते है ।।


वक़्त अगर ज़िन्दगी में बुरे नही आते 
तो बुरे वक्त मैं अपने पराये कैसे नजर आते ।।



Sad waqt shayari in hindi


दिल कभी उदास हो तो पलकें नम हो जाएगी
तेरे जाने के बाद ये जिंदगी भी कट जायेगी
ऐसा नही की जी ना पाऊंगा तुम्हारे बेगैर
हा लेकिन तेरे बिना ज़िन्दगी में एक तेरी कमी रह जायेगी ।।


2 line waqt shayari in hindi



जो बीत गया उसे याद करके 
अब आँशुओ को क्यों बहाऊ
दिल पर लगे अपने जख्मो को
अब सब को क्यों दिखाऊ
इस वक़्त मैं कुछ अलग कर गुजर जाऊंगा
जब मंजिल पानी हो तो मेहनत से क्यों घबराऊँ ।।


गम और खुशियों के सैलाब मैं रिश्तों की भरमार थी
ज़िन्दगी मैं अपना कोई ना दिखा चारो तरफ ये दौड़ थी
आखिर मिला सबको वही जो वक़्त की लिखी दरकार थीं ।।


हर धोखे के इल्जाम हम पर लगे
गुनाह वो करे हम सहते गये
साबित भी कैसे करते अपनी बेगुनाही
जब वक़्त भी अपना साथ ना देने लगे ।।


वक़्त की करनी हमे सब कुछ दिखा जाता है 
समय का पहिया जब घूम कर आता है ।।


जंग चाहे कितनी भी मुश्किल हो 
हारी हुई बाज़ी जीता जाता है 
जब वक़्त अपने साथ होता है ।।


यू बेकार मत समझो दुनियावालो
एक दिन ये खोटा सिक्का भी चल जायेगा
हौसले लेकर मंजिल की ओर बढ़ चुका हूं मैं
तो मेरा वक़्त भी बदल जायेगा ।।


Waqt hindi shayari वक़्त शायरी


समय से बलवान कोई नही 
जो इसे समझ गया उस से महान कोई नही ।।


हार जाते है वो लोग जो वक़्त 
के आगे झुक जाते है 
जीत उन्ही की होती है जो बहानो के लिबास
को उतार के फ़ेक दिया करते है ।।


वक़्त ने कुछ ऐसा खेल खिलाया
एक पल मैं अपना पराया दिखाया
जिन रिश्तों की उम्मीद लगा बेठे थे
उन्ही लोगो ने जख्मो मैं नमक लगाया ।।


मेरे सारे गम मैं वक़्त के साथ पी गया
ज़माना है साहब ये इसी दर्द के साथ जी गया ।।


बेवजह यू परेशान थे हम की हालत ठीक नही है 
वक़्त ने सब सीखा दिया कि तेरे जज्बात ठीक नही है ।।


चाँद की रोशनी में उजाले चहरे पर
वक़्त का साया बहुत गहरा है ।।


तेरे साथ जो हुआ उसमे तेरा कोई दोष नही 
ये समय समय की बात है इसमें किसी का बस नही ।।


रात गहरी भी थी और बेहद दर्दभरी भी
मगर ये वक़्त कट ही जायेगा ये उम्मीद भी थी ।।


Post a Comment

0 Comments